कार्रवाई के लिए एसपी को दिया गया आवेदन
औरंगाबाद।मुफस्सिल थाना के निर्मल बिगहा में पूर्व से चली आ रही विवाद के पश्चात हुए प्राथमिकी में सुलह नहीं करने के कारण अभियुक्तों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी।
जिससे वह और उसका पुत्र घायल हो गया और सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घायल व्यक्ति की पहचान गांव के ही सत्येंद्र शर्मा के रूप में की गई है।
इस संबंध में शनिवार को घायल व्यक्ति की पत्नी कुसुम देवी ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गये आवेदन में कुसुम देवी ने बताया कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या 367/23 के अभियुक्तों द्वारा केस में सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा था।
लेकिन जब सुलह नहीं किया गया तो लाठी, गड़ांसा एवं रड से हमला कर दिया। जिससे सत्येंद्र शर्मा एवं पुत्र घायल हो गए। कुसुम देवी ने मामले में 9 लोगों को आरोपी बनाया है और उन पर 25 हजार की सोने की चेन छीनने का आरोप भी लगाया है।