राजद कार्यालय में एफएसटी का छापा,50 हजार रुपए के साथ भारी मात्र में प्रचार सामग्री जब्त

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव 2024 के शह मात के बीच बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अभय सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा के चुनावी कार्यालय में फ्लाईंग स्क्वायड टीम(एफएसटी) ने छापेमारी की है। यह कार्यालय नगर थाना क्षेत्र के फारम के समीप स्थित एक होटल में चलाई जा रही थी।

- Advertisement -
Ad image

फ्लाइंग स्क्वाड टीम को यह सूचना प्राप्त हुई कि राजद प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय में भारी मात्रा में पैसे जमा हैं और चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। सूचना मिलते ही टीम के अधिकारी नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय एवं अन्य पुलिस बल के साथ छापेमारी की। लगभग तीन घंटे तक चली छापेमारी के दौरान टीम के सदस्यों ने 50 हजार रुपया नगद और भारी मात्रा में प्रचार सामग्री जब्त की गई।

छापेमारी के दौरान टीम को आरजेडी कार्यकर्ताओं का भारी आक्रोश झेलना पड़ा। छापेमारी की खबर सुनकर राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ कार्यालय के समीप उमड़ पड़ी और सबों ने इसे सरकार और बीजेपी की साजिश करार देते हुए जमकर नारेबाजी की। छापेमारी को आए एफएसटी के अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई आसूचना के आधार पर की गई है और कार्रवाई के तहत राजद के चुनाव कार्यालय से 50 हजार की नगदी के साथ प्रचार सामग्री भी बरामद की गई है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मामले की सूचना चुनाव आयोग को भी दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही, जब इस मामले में जिला निवाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 50 हजार की नगदी पर तो कोई खास मामला नही बनता है। एफएसटी ने रकम की जब्ती नही की होगी बल्कि बरामदगी की होगी। वें मामले को देखेंगे।

इधर चुनावी कार्यालय में हुई छापेमारी के बाद आक्रोशित राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार के अपराहन एक प्रेसवार्ता की। राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित प्रेसवार्ता में राजद नेताओं ने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के साथ साथ विरोधी दल भाजपा पर जमकर अपनी भड़ास निकाली।

राजद नेताओं ने कहा कि पार्टी के चुनाव कार्यालय पर छापेमारी राजनीति से प्रेरित है और इसे विरोधियों के ईशारे पर अंजाम दिया गया है। जो हताशा का परिचायक है। नेताओं ने बताया कि कार्यालय में ये रकम कार्यालय खर्च एवं कार्यकर्ताओं के खाने की सामग्री चावल, आटा, दाल, सब्जी, मसाला और तेल खरीदने तथा चुनाव प्रचार के वाहनों के खर्चे के लिए कार्यकर्ताओं से संग्रहित करके रखे हुए थे। लेकिन विरोधियों के इशारे पर परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी। नेताओं ने बताया कि छापेमारी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के यहां भी होनी चाहिए जहां करोड़ों रुपए मिलेंगे। परंतु सत्ता में होने के कारण उनके साथ यह कार्रवाई नहीं की जा रही है। जनता इसका जवाब वोट के चोट से देगी। प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक सुरेश मेहता, प्रदेश सचिव एहसानुल हक अंसारी और जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव आदि मौजूद थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page