बीआरबीसीएल में प्रारंभिक सर्वेक्षण के साथ हुई बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 की शुरुआत

2 Min Read
- विज्ञापन-

बालिका सशक्तिकरण अभियान के तत्वावधान में, बीआरबीसीएल ने 30 अप्रैल 2024 को बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 के लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।

- Advertisement -
Ad image

इस कार्यकर्म में 16 परियोजना प्रभावित विद्यालयों की 40 बालिकाओं ने भाग लिया। प्रारंभिक सर्वेक्षण के द्वारा बालिकाओं की शैक्षिक क्षमता का अनुमान लगाया जाता है। इस सर्वेक्षण के आधार पर बालिकाओं के क्षमता के अनुसार उनके लिए विशिष्ट व्यवस्था एवं पाठ्यक्रम का प्रबंध किया जाएगा।

साथ ही इन चयनित बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच भी कराया गया । यह स्वास्थ्य जांच परियोजना परिसर में स्थित जीवक अस्पताल में चिकित्सको के देख रेख में किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बालिका सशक्तिकरण अभियान के दौरान बालिकाओं को गणित, अंग्रेजी, हिंदी आदि जैसे विषय पढ़ाये जाएंगे। साथ ही सर्वांगीण विकास हेतु बालिकाओं को कराटे, योगा ,स्वच्छता, साइबर सुरक्षा, एवं अन्य प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । अभियान के दौरान, बालिकाओं को परियोजना में छात्रावास एवं पौष्टिक आहार की सुविधा भी प्रदान की जाएगी ।

इस अवसर पर श्री बी जे सी शास्त्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीआरबीसीएल ने बालिकाओं को कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और सुनिश्चित किया कि कार्यशाला सभी के लिए फायदेमंद साबित होगी।

बालिका सशक्तिकरण अभियान का उदेश्य परियोजना के आसपास के ग्रामों की 10 से 12 वर्ष की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक मंच प्रदान करना एवं उनको सामाजिक समानता और सशक्तीकरण के बारे में बालिकाओं को अवगत कराना है।

Share this Article

You cannot copy content of this page