औरंगाबाद में ओवरलोडेड ऑटो परिचालन से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है और एक माह के अंदर एक दर्जन लोगों की जान चली गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बावजूद इसके जिला परिवहन विभाग इससे सबक नहीं ले रहा है।जिसके कारण लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं।
शनिवार की रात पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय के जिलाध्यक्ष शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने शहर से निकलकर एनएच की तरफ जा रही सवारियों से भरी एक ऑटो की विडियो मीडिया को जारी कर इस पर जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग से रोक लगाने की मांग की है ताकि मानव जीवन को बचाया जा सके।
श्री खान ने विडियो जारी करते हुए बताया कि ऑटो पर मात्र चार सवारी ही बैठने है। मगर विभागीय उदासीनता के कारण एक ऑटो पर 12 या उससे अधिक सवारी बैठाए जा रहे हैं और एनएच पर जाते ही ये दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि सघन वाहन जांच चलाकर ऐसे ऑटो चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाय ताकि लोगों का जीवन बच सके।