गया जिला अधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने भीषण  गर्मी में भी फरियादियों की सुनी समस्या 

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया जिले में मंगलवार को दोपहर  अत्यधिक गर्मी के बावजूद समाहरणालय में आए अनेकों फरियादी को देख जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम अपने कार्यालय कक्ष से निकलकर सभी फरियादियों से बारी बारी से सबकी फरियाद को सुना है।

- Advertisement -
Ad image

लगभग 10 लोगो की समस्याओं को सुना गया है। डोभी अंचल के भदौरा गाँव एरिया से आये व्यक्ति ने आपसी जमीन बटवारा को लेकर झगड़ा से संबंधित समस्या को बताया इस पर जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी से दुर्भाग्य से बात करते हुए निर्देश दिया है कि मामले को सुनकर उचित निर्णय करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विवादित स्थल को स्वयं निरीक्षण भी करना सुनिश्चित करेंगे।

शेरघाटी प्रखंड के एक आवेदक ने बताया कि उन्हें भूमि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है परंतु उसमें कॉलोनी का निर्माण करने कुछ लोग जबरन नहीं दे रहे हैं इस पर जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को उक्त मामले की समीक्षा कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

चारनदिह तेतर मोहड़ा के आवेदक ने बताया कि उन्हें कॉलनी( घर) बनाने का पैसा अब तक नही मिला है, जिसके कारण वो घर बनाने से वंचित हैं। डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहरा को दूरभाष के माध्यम से फोन कर संबंधित मामले की जांच कर अभिलंब नियम अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page