औरंगाबाद।आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। काराकाट क्षेत्र में मातदान 1जून को होना है और यहां वीटीआर बढ़ाने के लिए प्रशासन काफी गंभीर है।
आज दिनांक – 10/5 /2024 को आजाद जीविका महिला ग्राम संगठन ग्राम – योगी बिगहा,पंचायत – अमिलौना प्रखंड – ओबरा की ग्राम संगठन की जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस रैली में जीविका दीदियों, सामुदायिक समन्वयक – गौतम कुमार, जीविका मित्र- जीविका मित्र – मालती देवी,CF – बाल किशन भाग लिऐ।
इसी क्रम में डीआरसीसी में भी युवा मतदाता एवं अन्य लाभार्थियों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलवाई गई।
ओबरा प्रखंड में रतनपुर पंचायत के अतरौली गांव में बूथ संख्या 270 में सिएम प्रियंका कुमारी घर-घर जगह जाकर मतदान करने हेतु सभी दीदी को बताएं.
नबीनगर एसी में भी जिला द्वार चलाया जा रहा है, डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम खूब उत्साह से आगे बढ़ रहा है। बूथ संख्या। 183, 84, 286, 94, 190, 205, 316 में महिलाओ द्वारा स्टीकर लगाकर जागरूक किया गया।