एक ही नारा एक ही नाम जय परशुराम व जय श्री राम के नारों से गूंज उठा विवि परिसर

2 Min Read
- विज्ञापन-

करूणा नयन चतुर्वेदी 

- Advertisement -
Ad image

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस में विवि के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत ब्राह्मण छात्र छात्राओं ने अक्षय तृतीया और महर्षि भगवान परशुराम जी के जयंती पर भव्य विशाल शोभा यात्रा निकाला। यात्रा श्रीराम कॉलेज से शुरू होकर रूप नगर गोल चक्कर, हंसराज कॉलेज, हिंदू कॉलेज से होते हुए कला संकाय के मुख्य द्वार पर आकर समाप्त हुई ।

यात्रा शुरू होने से पूर्व श्री राम कॉलेज के सम्मुख हनुमान मंदिर में पहले विधिवत वेदसम्मत हवन और पूजन किया गया। इस पावन अवसर पर वैदिक मंत्रोचार से पूरा विश्वविद्यालय प्रांगण झूम उठा। शोभा यात्रा में सर्व समाज के लोगों ने अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की। यात्रा में शामिल लोगों ने जब जब ब्राह्मण बोला है, राजसिंहासन डोला है। कौन चले भाई कौन चले , परशुराम के लाल चले आदि नारों से पूरे विवि परिसर को गुंजायमान कर दिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

यह यात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत ब्राह्मण छात्र छात्राओं द्वारा पहली बार निकाली गई है। अंत में कैम्पस प्रांगण में स्वामी विवेकानन्द के प्रतिमा के सम्मुख उनको माल्यार्पण करके एवम् यात्रा में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त कर किया गया। सभी श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरण भी किया गया। यात्रा में विभिन्न जगहों पर लोगों को गर्मी से बचने के लिए पेय पदार्थों का भी इंतज़ाम किया गया था।

इस शुभ अवसर पर सचिन दीक्षित, आलोक तिवारी, अंकिता विश्वास, संस्कृति मिश्रा, आर्य गौतम चौबे, राज द्विवेदी, अजय राज द्विवेदी, प्रेम गोस्वामी, करन कौशिक के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page