गया मगध विश्विद्यालय, बोध गया स्नातकोत्तर बायोटेक्नोलॉजी विभाग में वर्ल्ड इम्युनोलॉजी डेकी एकदिवसीय सेमिनार एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन। मंगलवार को स्नातकोत्तर बायोटेक्नोलॉजी विभाग में इस कार्यशाला का आयोजन इण्डियन इमयूनोलॉजी सोसाइटी एम्स नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है।
इस आयोजन के मुख्य वक्ता के रूप में राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंसेज आई सी एम आर ,पटना के चीफ वैज्ञानिक एवं डिप्टी डायरेक्टर डॉ वहाब अली, कोलोराडो विश्विद्यालय ,अमेरिका के चीफ वैज्ञानिक डॉ मुनीन्द्र सिंह तोमर ने प्रतिरोधक शक्ति पर अपना प्रकाश डाला।
इस आयोजन का उद्घाटन प्रतिकुलपति प्रोफेसर ब्रज राज कुमार सिन्हा ,आईक्यूएसी समन्वयक प्रो मुकेश कुमार , बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ भृगु नाथ, जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिलीप कुमार केशरी, जन्तु विभाग के प्रोफेसर सिद्घनाथ प्रसाद यादव दीन, आयोजन सचिव डॉ एल के तरुण, सह आयोजन सचिव डॉ सरफराज अली, डॉ बीरेंद्र कुमार ने किया।
इस आयोजन में जय हिंद पब्लिक स्कूल के 40 छात्र एवं छात्रायें ,गया कॉलेज गया और मिर्जा गालिब कॉलेज ,गया के अध्यापक एवं छात्र सम्मिलित हुए ।आयोजन सचिव डॉ एल के तरुण ने इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया कि इम्युनिटी की जागरूकता के बारे में आप लोगों तक कैसे पहुचाया जाय। आम नागरिकों को कैसे जागरूक किया जाय ।
पौराणिक युग मे मनुष्य अपने प्रतिरोधक शक्ति को खुद से ही मजबूत करते थे। डॉ मुनिद्र सिंह तोमर ने बहुत ही सरल तरीके से छात्रो को अपने ऑनलाइन मोड के माध्यम से बताया। उन्होंने शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता एवं उसके आयाम के बारे में विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिए। इस अवसर पर प्रोफेसर मुकेश कुमार ने पुरानी चिकित्सा पद्यति एवं ऋषी मुनियों द्वारा बताए गए खान पान की संतुलन सेवन से शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाया जा सकता है।
उन्होंने सुसुरुत एवं चरक जैसे ऋषि मुनियों की भी विस्तृत चर्चा की। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ वहाब अली ने इम्मयून सिस्टम की सामान्य जानकारी देते हुए कोवीड 19 एवं किस तरह से विभिन तरह के टिका बनाने के तरीक़े पर प्रकाश डाला।
दूसरे सत्र में सत्येन्द्र नारायण सिंह कॉलेज के जन्तु विज्ञान विभाग के राजकुमार ने कार्यशाल के बारे में विशेष प्रकाश डाला उन्होंने बीमारियो को त्वरित जांच करने के बारे में जानकारी दी। प्रतिभागियों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से इम्यून सिस्टम पर आधारित पोस्टर प्रेजेंटेशन दिया। इस पोस्टर का जूरी सदस्य डॉ निक्की कुमारी, डॉ कुमारी अदिति,
आभा कुमारी, पूनम सिंह ने आकलन किया।इस अवसर पर जन्तु बिज्ञान विभाग की सहायक अध्यापक डॉ निक्की कुमारी एवं पुनम सिंह ने मंच संचालन किया। इस आयोजन में लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंत में आए हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन डॉ सरफराज अली ने किया।