वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन गंभीर लगातार चलाए जा रहे हैं मतदाता जागरूकता अभियान

2 Min Read
- विज्ञापन-

आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। काराकाट क्षेत्र में मातदान 1जून को होना है और यहां वीटीआर बढ़ाने के लिए प्रशासन काफी गंभीर है।

- Advertisement -
Ad image

जिला पदाधिकारी महोदय के निदेशानुसर हर विधान सभा क्षेत्र में बूथवाइज टीमें बना दी गई हैं। टीमों में आशा, जीविका दीदी, टोला सेवक एवं आंगनवाड़ी सेविका शामिल हैं। ये टीमें घर-घर जाकर जागरूकता फैला रही हैं और सभी को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

इसी क्रम में हर दिन महिला कर्मी घर-घर जागरूकता हेतु नबीनगर एसी में कार्यक्रम कर रही है। बूथ संख्या 222, 232, 139, 206, 29, 30, 75, 39, 41, 170 आदि में महिलाओं द्वारा द्वार भ्रमण किया गया। बीडीओ नबीनगर एवं बीपीएम जीविका द्वार जीविका दीदियों के साथ तोल पंचायत में कार्यक्रम किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

स्वीप कार्यक्रम के तहत काराकाट क्षेत्र के नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी भी जिला प्रशासन का जागरूकता में साथ दे रहे। चुनाव संबंधी जिंगल्स एवं गीत के साथ मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। काराकाट क्षेत्र के ब्लॉक में EO के नेतृत्व में ये जागरूकता कार्य किया जा रहा है।”1जून…हम हैं तैयार” का नारा दिया गया।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page