पेयजल संकट से निपटारा को लेकर गया जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया,17 मई 2024, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय में इस गर्मी में संभावित होने वाले पेयजल संकट से निपटारा के लिये उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, पीएचईडी नगर/ शेरघाटी के कार्यपालक अभियंता/ सहायक अभियंता के साथ बैठक किया।

- Advertisement -
Ad image

डीएम निर्देश दिया कि पिछले वर्ष जिन जिन स्थानों पर टैंकर से जलापूर्ति हुई थी उन क्षेत्रों में वर्तमान समय में क्या स्थिति है, इसका आकलन कर टैंकर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि टैंकर से पानी सप्लाई में किसी प्रकार का कोई कोताही नहीं बरते। टैंकर से जलापूर्ति के लिए रूट चार्ट तैयार कर टैंकर भेजें। ताकि कम समय में अधिक से अधिक ट्रिप लगा सके।

शेरघाटी डिवीजन में 20 टैंकर के माध्यम से 59 जगह पर टैंकर भेजा जा रहा है। वहीं सदर डिवीजन क्षेत्र में 15 टैंकर के माध्यम से 27 जगह पर टैंकर से अपनी भेजी जा रही है।जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी पंचायत में लगभग पंचायत सचिव उपलब्ध हैं पंचायत सचिव के माध्यम से जानकारी प्राप्त करें कि उनके क्षेत्र में पानी की क्या स्थिति है यदि टैंकर की आवश्यकता की बात रहने पर उन क्षेत्रों का आकलन करते हुए रूट चार्ट तैयार कर टैंकर भेजें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

नल जल योजना के समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसी कोई नल जल योजना जो माइनर रिपेयर के कारण बंद है उसे प्रतिदिन मॉनिटरिंग करा कर चालू करवाये। किसी भी हाल में तीन दिन से ज्यादा माइनर रिपेयर संबंधित योजना बंद नहीं रहे।चापाकल मरमती के संबंध में सदर डिवीजन में 27 टीम एवं शेरघाटी डिवीजन में 22 टीम के माध्यम से मरम्मत करवाए जा रहे हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page