एक घंटा 15 मिनट तक रहा सड़क जाम
औरंगाबाद जिले के रफीगंज महराजगंज मुख्य पथ को गोलीबारी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित लोगो ने रफीगंज के महराजगंज के पास आगजनी कर सडक को जाम किया।वृहस्पतिवार की रात गुलजार बाग-रतन खाप के बीच गोलीबारी में रफीगंज के राजा बिगहा निवासी राजू चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसका इलाज गया के मेडिकल कालेज में चल रहा था स्थिती नाजुक देख शनिवार को पटना रेफर कर दिया।पंकज के बयान पर रफीगंज के नुनिया टिल्हा के सुजीत कुमार यादव, उर्फ बाबू ,रॉकी कुमार यादव,गुड्डू कुमार ,अजीत कुमार सहित पांच नामजद एवं तीन चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी गयी थी।
मुख्य आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तारी कराने को लेकर महराजगंज के पास आक्रोशित लोगो ने आगजनी कर सड़क जाम किया।पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दो माह पूर्व भी गोलीबारी किया था।जिसमें सुजीत कुमार को आरोपी बनाया गया था।तब से गिरफ्तार नही किया जा सका।
और अभी भी गलत हरकत कर रहा है।जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर मधु कुमारी पुलिस बल के साथ पहूचे।लोगो को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।लगभग 1 घंटा 15 मिनट के बाद जाम हटा।काफी दूर तक सड़क जाम हो जाने स्कूली छात्रों एवं यात्रियों को काफी परेशान झेलना पडा।
इस प्रदर्शन में लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव पहुचे और पुलिस पदाधिकारियों से बात किया आश्वाशन के बाद जाम को हटवाया गया। प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि इंस्पेक्टर द्वारा तीन दिनों का समय मांगा जा रहा था जिस पर हमने उन्हे पांच दिनों का समय दिया। यानी कि अगर 23 मई के बिच मुख्य आरोपी का गिरफ्तारी अगर नहीं हुई तो उसके बाद हम लोग आगे संवैधानिक तरीके से विरोध करते हुए प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जायेंगे और इसकी पूर्णतः जिम्मेवारी प्रसाशन की होगी।