औरंगाबाद। आगामी 23 मई से 26 मई तक शहर के इंडोर स्टेडियम में बिहार स्टेट 1st सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस आशय की जानकारी रविवार को शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन औरंगाबाद के चेयरमैन लक्ष्मी गुप्ता ने दी है।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना बिहार के सभी जिलों के बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन को दे दी गई है और सभी अपने अपने शिड्यूल के अनुसार औरंगाबाद आएंगे। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।
टूर्नामेंट की सफलता की जिम्मेवारी एसोसिएशन के सदस्यों को दे दी गई है। खिलाड़ियों के आवासन एवं टूर्नामेंट स्थल तक आने जाने की मुक्कमल व्यवस्था की गई है। ताकि यहां का टूर्नामेंट बिहार के सभी टूर्नामेंटों में यादगार बने।
गौरतलब है कि औरंगाबाद में आयोजित सीनियर रैंकिंग प्रतियोगिता बिहार की पहली प्रतियोगिता होगी जिसकी जिम्मेवारी जिले को मिली है। इसको लेकर एसोसिएशन के सभी सदस्य काफी खुश हैं क्योंकि इस महाकुंभ में बिहार के सभी जिलों से लगभग ढाई सौ खिलाड़ी अपने खेल प्रदर्शन की अमित छाप छोड़ेंगे।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन औरंगाबाद के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, सचिव मरगूब आलम, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद, वाइस प्रेसिडेंट इफ्तेखार अंजुम बारी, संयुक्त सचिव दीपक कुमार, सदस्य नीलाभ अनुभव खेमका, डॉ. मोहम्मद यूसुफ, रविंद्र कुमार सिंह, डॉ. जेड बारी, सारंगधर सिंह, अजीत चंद्रा, डॉ. राजीव कुमार, सुनील कुमार सिंह, मो. फखरुद्दीन, जावेद अख्तर, नैयर आलम, जमाल खान, रुस्तम अली आदि जी जान से लगे हुए हैं।