सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के सामने स्थित दुकान के समीप से नगर थाना पुलिस ने लावारिस बैग किया बरामद

1 Min Read
- विज्ञापन-

 

- Advertisement -
Ad image

 

औरंगाबाद।सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के सामने स्थित एक दुकान के समीप से गुरुवार की देर रात पुलिस ने एक लावारिस बैग को बरामद किया है। बाग किसका है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस ने उक्त बैग से एक बड़ा तथा दो छोटा मोबाइल फोन, एक घड़ी, एक माचिस की डिब्बी, एक ग्राइंडर मशीन, कपड़ा धोनेवाला साबुन सहित कई अन्य संदिग्ध सामग्रियों को बरामद किया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

नगर थाना के दारोगा उमेश कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार द्वारा दुकान के सामने पड़े लावारिस बैग की सूचना पुलिस को दी गई। दुकान लवकुश जेनरल स्टोर की संचालिका सुधा देवी के पुत्र ने बताया कि बुधवार को एक व्यक्ति आया और कोल्ड ड्रिंक मांगकर पिया और चला गया। बाद में पता चला कि उसने अपना बैग दुकान के सामने छोड़ दिया है।

बुधवार और गुरुवार की रात तक जब उक्त बैग को लेने कोई नहीं आया तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

Share this Article

You cannot copy content of this page