4 जून को संपन्न की जाने वाली मतगणना के सफल संचालन एवं डाक मत पत्र कि नियमानुसार गिनती हेतु बैठक आयोजित 

2 Min Read
- विज्ञापन-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 4 जून को संपन्न की जाने वाली मतगणना के सफल संचालन एवं डाक मत पत्र कि नियमानुसार गिनती हेतु तथा विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर समीक्षा के क्रम में योजना भवन, समाहरणालय औरंगाबाद में एक कार्यशाला आहूत की गई।

- Advertisement -
Ad image

इस बैठक की अध्यक्षता वरीय उपसमाहर्ता रत्ना प्रियदर्शीनी ने की । इस बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी,जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी प्रशांत कुमार ,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा आदि उपस्थित रहे. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं अनुदेश के आलोक में ई टी पी बी के द्वारा मतगणना के क्रम में डाक मत पत्र कि गिनती हेतु प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया।

इस क्रम में बताया गया कि डाक मत पत्र का लिफाफा जो प्राप्त हुआ है उसको खोलकर स्कैन करते हुए उसकी वैधता की जांच की जाएगी, इसके पश्चात ही उस मत की गिनती की जाएगी। इसके अतिरिक्त मतगणना के सफल आयोजन हेतु विभिन्न तकनीकी बिंदुओं के बारे में प्रशिक्षकों के द्वारा पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान की

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गई। कार्यशाला में तकनीकी जानकारी प्राप्त कराते हुए प्रशिक्षित किया गया ताकि मतगणना के क्रम में किसी प्रकार की तकनीकी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े । ।इस बैठक में आईटी मैनेजर , कार्यपालक सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page