औरंगाबाद।जिले में सोमवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 औरंगाबाद-37 संसदीय क्षेत्र की मतगणना तैयारी से संबंधित लोकसभा क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि मतगणना कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करेंगे एवं मतगणना की व्यवस्थाओं के लिए दी गई जिम्मेदारियों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करेंगे।सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि
सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में जाकर अपने-अपने विधानसभा की सभी मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा कर लें, साथ ही मतगणना कक्ष के रूट प्लान, कक्ष का घेराव, मतगणना दल हेतु अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग उचित मात्रा में काउंटिंग टेबल साथ ही मतगणना कर्मियों के लिए मूलभूत सभी सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया , पोर्टल पर एंट्री हेतु
कंप्यूटर,लैपटॉप इत्यादि के साथ ही मतगणना कर्मियों के लिए मूलभूत सभी सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।इसके अतिरिक्त ईवीएम मशीन, पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस हेतु रिजर्व टीम , इंटरनेट नवाचार, 100 मीटर तक सुरक्षा व्यवस्था, मोबाइल कैमरा प्रतिबंध,पार्किंग व्यवस्था, मीडिया नियंत्रण रूम, कंट्रोल रूम संचार, जलपान व्यवस्था, रेंडमाइजेशन, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, चिकित्सा व्यवस्था आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए
गए। मतगणना के दौरान राउंड वार प्राप्त मतों की सूचना कक्ष के बोर्ड में भी अंकित करने और लाउडस्पीकर के माध्यम से आम लोगों को सूचित करने तथा समय-समय पर प्राप्त मतों की जानकारी निर्धारित प्रपत्रों में तैयार कर रिटर्निंग अधिकारी के विवरण प्रस्तुत करने और वेबसाइट पर अपलोड करने के संबंध में भी निर्देंश दिए ।
किसी प्रकार की आपत्ति पर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई की जाए।गिनती कक्ष में प्रवेश हेतु परिचय पत्र जारी करने के साथ ही समय पर उपस्थिति तथा निदेशित एजेंटों को गिनती कक्ष में की गई व्यवस्था एवं दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए ।उक्त बैठक मैं अपर समाहर्ता श्री ललित रंजन भूषण, उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह,
सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, जिला भूर्जन पदाधिकारी ,सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।