13 बिहार बटालियन एन0 सी0 सी0 के द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

4 Min Read
- विज्ञापन-

13 बिहार बटालियन एन0 सी0 सी0 औरंगाबाद (बिहार) के तत्वाधान मे आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण मे ब्रिगेडिएर नीतीश विष्ट , ग्रुप समादेष्टा, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, गया का आगमन

- Advertisement -
Ad image

1. दिनांक 20 मई 2024 से 31 मई 2024 तक 13 बिहार बटालियन एन0 सी0 सी0 औरंगाबाद (बिहार) के द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण का आयोजन +2 कर्मा हाई स्कूल, रफीगंज मे किया जा रहा है, जिसमे बिभिन्न कॉलेज और विद्यालयों मे कैडेट भाग ले रहे है, इस शिविर मे कडेट को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमे फ़ाइरिंग, मैप रीडिंग, WT, और ड्रिल शामिल है,

इस कैम्प के दौरान दिए जा रहे, प्रशिक्षण का मुख्य उद्देशय कैडेटों को आने वाले TSC एवं RDC कैम्प के लिए तैयार करना है। साथ ही कडेट को विषम परस्थिति का सामना करने को सीखना है। इसके अतिरिक्त जो भी कैडेट खेल के प्रति अपनी रुचि रखते है उन्हे बिभिन्न खेलों (खो खो , कबड्डी, फुटबॉल,)का भी प्रशिक्षण दिलवाया गया. इस कैम्प मे आत्म रक्षा के लिए कराटे का भी प्रशिक्षण दिया गया

- Advertisement -
KhabriChacha.in

2. आज दिनांक 30 मई 2024 को ब्रिगेडियर नीतिश विष्ट, ग्रुप समादेष्टा, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, गया का आगमन हुआ, उन्हे सर्वप्रथम गार्ड ऑफ आउनर का सलामी दिया गया I तत्पश्चात, सभी लोगों से मुलाकात कर बातचीत किए और कडेट को संबोधित भी किए, अपने सम्बोधन मे उन्होंने बताया की कठोर मौसम के बावजूद अच्छी तरह से कैम्प संचालित किया जा रहा है।

इस मौसम मे भी कडेट साहस के साथ फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, शारीरिक फिटनेस, नेतृत्व मॉड्यूल और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सहित सभी सैन्य प्रशिक्षण गतिविधियों मे भाग ले रहे है और इसके लिए सभी कैडेटों को बधाई भी दिए। साथ ही सभी कडेटों को यह भी बताए की, गर्म मौसम से बचाव के लिए सावधानी बरतें, हाइड्रेटेड रहें। वे भविष्य के चयन शिविरों के लिए अच्छी तैयारी करने को भी बताए। शिविर के अच्छे संचालन के लिए सभी एएनओ, पीआई और सिविल स्टाफ और कैडेटों को बधाई भी दिए और साथ ही सभी को इसी जोश के साथ कार्य करने को भी बताए।

3. दिनांक 29 मई 2024 को कैम्प मे कडेटों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना कुमारी, GCA ने की। इस कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कडेटों के द्वारा भिन्न भिन्न तरह के कार्यक्रम का प्रस्तुति किया गया। जिसमे बिहार के संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम, जल संरक्षण और जलवायु परिवर्तन शामिल रहे। इस कार्यक्रम को तैयार करवाने मे अक्षय जैन, ANO, अजित कुमार, ANO, जितेंद्र कुमार रविरंजन,

ANO ने काफी मेहनत किए।इस कार्यकर्म मे नगर पंचायत के executive Officer मो0 याहिया साहब, +2 कर्मा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री जितेंद्र कुमार यादव एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगन, सूबेदार मेजर बिराज टोपो, सूबेदार राजेश सिंह , प्रधान लिपिक मनोज कुमार साथ ही कैम्प मे शामिल सभी सैन्य और असैन्य कर्मी भी उपस्थित रहे। सभीलोगों ने कार्यक्रम को सराहा।

अंत मे camp commandant कर्नल राजकुमार सिंह ने कार्यक्रम समापन भाषण के दौरान सभी को धन्यवाद दिए और बोले की इस कैम्प के सफल बनाने मे इस कैम्प के उपस्थित सभी लोगों ने किसी न किसी रूप मे अपने अहम योगदान दिये है। साथ ही कडेटों को जीवन मे सही मार्ग पर अग्रसर होने को बताये और उन्हे उनके उज्जवल भविष्य की शुभकमनाये भी दिए।

Share this Article

You cannot copy content of this page