औरंगाबाद।जिले में रविवार को समाहरणालय के नगर भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक श्री स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा संयुक्त रूप से लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 औरंगाबाद-37 संसदीय क्षेत्र की मतगणना के तैयारी मद्देनजर सभी संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि मतगणना कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे एवं मतगणना की व्यवस्थाओं के लिए दी गई जिम्मेदारियों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना दिजांक-04.06.2024 को निर्धरित है। मतगणना संबंधी कार्य स्थानीय सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद परिसर में 08.00 बजे पूर्वा0 से प्रारम्भ होगा।
मतगणना एवं उसके परिणाम को लेकर उत्सुकतावश बड़ी संख्या में लोगों के मतगणना स्थल के इर्द-गिर्द ईकटठा होने की संभावना है। इस आलोक में मतदान केन्द्र के इर्व-गिर्द विधि व्यवस्था संधारण हेतु एवं शहर मे यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निमित्त व्यापक प्रशासनिक व्यवस्था करते हुए दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।37-औरंगाबाद संसदीय
निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत कुल छः विधान सभा क्षेत्रों यथा-(222-कुट्म्बा(अ0जा० ), 223-औरंगाबाद, 224-रफीगंज, 225- गुरूआ, 227-ईमामगंज ( अ0जा०) एवं 231-टिकारी) की मतगणना सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज के अलग-अलग भवनों में स्थित बजगृह के निकट बनाये गये मतगणना हॉल में किया जायेगा। विधान सभावार बनाये गये वजगृह से दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी / अर्ईसैनिक बलों की देख- रेख में ही पोल्ड ई०वी०एम0 सुरक्षित
मतगणना हॉल में पहुंचाया जायेगा।मतगणना के सुचारू रूप से संचालन हेतु विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की एवं अन्य प्रश्यासनिक व्यवस्था की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
मतगणना के लिए सभी छः विधान सभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज परिसर में प्रवेश द्वार बनाया गया है। 222-कुट्म्बा(अ0जा० ), न्यू कॉमर्स भवन प्रेस द्वारा, 223-औरंगाबाद स्वर्ण जयंती भवन प्रवेश द्वारा, 224-रफीगंज कॉमर्स भवन प्रवेश द्वार, 225- गुरूआ, स्वर्ण जयंती प्रवेश द्वार, 227-ईमामगंज ( अ0जा०) बीसीए भवन प्रवेश द्वार एवं 231-टिकारी निर्माण अधीन भवन प्रवेश द्वार बनाया गया है। प्रत्येक
मतगणना भवन/मतगणना कक्ष के प्रत्येक द्वार पर एक दण्डाधिकारी एवं CISF /State Force के जवान रहेंगे, जो मतगणना प्रारम्म होने से दो घण्टा पूर्व 06.00 बजे प्रातः से ही अपने प्रतिनियुक्ति स्थल मतगणना समाप्ति के बाद तक की विधि व्यवस्था संधारण के निमित्त बने रहेंगे। सभीजिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अवांछनीय तत्व मतगणना हॉल के अन्दर प्रवेश नहीं करने पाये। वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि मतगणना हॉल में चिन्हित पास के अनुसार ही पदाधिकारी / कर्मी / अभ्यर्थी /
एजेन्ट / मतगणना अभिकर्ता प्रवेश कर पाये। साथ ही, प्रवेश पाने वाले व्यक्तियों की तलाशी लिए जाने का प्रबंध किए गए हैं। तलाशी के क्रम में सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी प्रतिबंधित वस्तु (यथा- चाकू, धारदार सामग्री, लाईटर, माचिस,ज्वलनशील पदार्थ, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कैमरा, स्मार्ट वॉँच, ब्लूटू्थ, हथियार इत्यादि) मतगणना कक्ष केअन्दर प्रवेश न होने पाएं। केवल कागज एवं कलम साथ लेकर जाने की अनुमति होगी। उम्मीदवार अथवा
अभिकर्त्ताके साथ कोई भी सुरक्षाकर्मी (अंगरक्षक आदि) मतगणना कक्ष में प्रवेश नहींवाहन पार्किंग :- मतगणना केन्द्र के चारों ओर 100 मीटर की परिधि में कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जायेगा। सभी प्रकार के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था अलग-अलग स्थान निर्धारित किया गया है।मतगणना परिसर में सिर्फ प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी- सह -जिला निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के वाहनों की पार्किंग मतगणना परिसर में की
जायेगी।निर्वाचन एवं मतगणना ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों के सरकारी वाहनों, वाहन पास प्राप्त उम्मिदवारों तथा राजनीतिक दलों के व्यक्तियों के वाहनों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों /अभिकर्ताओं, जिन्हें पास निर्गत है, उनके वाहनों की पार्किंग कल्याण छात्रावास के मैदान में की जायेगी।मतगणना कार्य लिए प्रतिनियुक्त सभी कर्मीगण, मतगणना एजेन्ट, Without Pass वाले अभ्यर्थियों /अभिकर्ताओं एवं अन्य व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था टाउन इंटर स्कूल परिसर में किया जाना है।प्रेक्षक /जिला निर्वाचन पदाधिकारी / पुलिस अधीक्षक के वाहनों को छोड़
कर किसी भी पदाधिकारी /कर्मियों /राजनीतिक दलों के वाहनों को एस० एन0 सिन्हा कॉलेज परिसर में प्रवेश निषिद्ध रहेगा।इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी के द्वारा मतगणना स्थल पर पेयजल, चिकित्सक, अग्निशमन वाहन ईत्यादी की समुचित व्यवस्था संबंधित
पदाधिकारियों को करने का निर्देश दिया गया।उक्त बैठक में सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, वरीय उप समाहर्ता मेराज जमील, मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्ति सभी अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।