राजा राम सिंह के विजई होने से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ है कि बगैर पैसा बाटे भी जीता जा सकता है चुनाव

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।काराकाट संसदीय क्षेत्र से सीपीआईएमएल उम्मीदवार कामरेड राजा राम सिंह के विजई होने से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ है कि बगैर पैसा बाटे आज भी चुनाव में सफल हो जा सकता हैl वर्तमान बाजार वाद के युग में प्राय सभी मुख्य धारा की राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव में प्रचार प्रसार और मतदाताओं को प्रभावित करने का काम करने में पैसे पानी की तरह बहती है,

- Advertisement -
Ad image

इस चुनाव में भी दो उम्मीदवारों के द्वारा पैसे बांटने का खेल खेला गयाl कहां जा रहा है मेरे गांव के पंचायत प्रतिनिधि ने भी वोट दिलाने के नाम पर मोटी रकम लियाl सीपीआईएमएल ने जो प्रचार सामग्री उपलब्ध कराया और सहयोगियों शुभचिंतकों ने जो थोड़ी बहुत आर्थिक मदद की इतना ही कामरेड राजा राम सिंह के पास पूंजी थीl निश्चित तौर पर यह चुनाव आम जनता की द्वारा लड़ा गया इस चुनाव सफलता के लिए आम जनता बधाई की पात्र हैl

मैं उम्मीद करता हूं कि नव निर्वाचित सांसद कामरेड राजाराम सिंह क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को जैसे सोन नहर के जीर्णोद्धार वर्षों से बंद पड़ी डालमियानगर फैक्ट्री मैं रेलवे इंजन का फैक्ट्री लगाने का काम क्षेत्र में औद्योगिक वातावरण का निर्माण के अतिरिक्त समाज में एक नई राजनीतिक पहल के निर्माण करने का काम करेंगे आदरणीय जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जमाने से डेहरी रोहतास

- Advertisement -
KhabriChacha.in

निवासी इंजीनियर विनय चंचल जी हमारे मित्र हैं और वह राजनीतिक रूप से राष्ट्रीय जनता दल के साथ है इन्होंने चुनाव में अत्यंत पिछड़ों का समर्थन करने के लिए विभिन्न अत्यंत पिछड़ी जातियों का सम्मेलन अपने संसाधन से कराया और डेहरी डालमिया नगर के विभिन्न मतदान केदो पर पोलिंग एजेंट को आवश्यक जरूर का प्रबंध किया तथा मतदान करने के सहयोग में लगे सैकड़ो

कार्यकर्ताओं को अल्पाहार का प्रबंध किया निश्चित रूप से इंजीनियर विनय चंचल जैसे लोगों ने इस लोकतंत्र के संघर्ष में जनता का साथ दिया है जिसके लिए ऐसे लोग बधाई के पात्र हैंl इस लोकतंत्र के लड़ाई में समाचार पत्रों की भूमिका नकारात्मक रही है जो उम्मीदवार पैसे वाले रहे हैं उनके पक्ष में ही समाचार प्रकाशित होते रहे किंतु मैं बधाई देना चाहूंगा दस्तक प्रभात पटना के संपादक प्रभात वर्मा जी को औरंगाबाद नो बिहार दूध के मुख्य संवाददाता जसवंत सिंह जी

को तथा शुभ भास्कर के संवाददाता गो ह श्री रणजीत श्रीवास्तव जी एवं गया के धीरज गुप्ता जी जिन्होंने कामरेड राजाराम जी के पक्ष में मेरे वक्तव्य को प्रकाशित करने का काम किया तथा यशवंत सिंह जी ने कामरेड राजा राम जी के पक्ष में मेरे बयान को अपने यूट्यूब चैनल पर चलाए मैं इन तमाम पत्रकार साथियों को हृदय से धन्यवाद देना

चाहता हूं तथा कामरेड राजाराम सिंह जी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और उम्मीद करता हूं की कामरेड राजाराम सिंह जनता की अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष जारी रखेंगेl कामरेड राजा राम सिंह जी को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएंl डॉ संजय रघुवर 6 जून 2024

Share this Article

You cannot copy content of this page