औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के कथरुआ गांव के समीप NH 19 पर बस सवार एक महिला टूरिस्ट की मौत शुक्रवार की देर रात हो गई। बस में सवार यात्रियों ने इस मौत को लू से हुई मौत की आशंका जताई है। मृतक महिला की पहचान महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर के अंबे थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी भगवान चौधरी की पत्नी सुनैना देवी के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे शहर के धमनी गांव से पांच बस से सवार होकर लगभग ढाई सौ की संख्या में टूरिस्ट बोधगया के लिए निकले थे। इसी दौरान जब बस औरंगाबाद के कथरुआ गांव के समीप पहुंची तो बस सवार महिला सुनैना की तबियत अचानक बिगड़ गई। आनन फानन में बस में सवार लोग सुनैना को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की जानकारी इंसानियत जनसेवा के अध्यक्ष शाहनवाज खान उर्फ सल्लू खान को मिली और वह अपने टीम के साथ पहुंचे तथा सभी टूरिस्टों के लिए शीतल जल एवं ओआरएस की व्यवस्था कर सबों को राहत दी।
उन्होंने बताया कि बस में सवार 50 लोग पानी के लिए तरस रहे थे और उनके बीच पानी तथा ओआरएस की व्यवस्था करवाई गई। तब जाकर सबों को राहत मिली। उन्होंने बताया कि इस बस के साथ आए अन्य चारों बस आगे निकल चुके थे। मृतक महिला के परिजन शव का बिना पोस्टमार्ट कराए अपने साथ ले गए।