लड़कियों के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो एवं फोटो डालने वाला बन्देया से गिरफ्तार

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।लड़कियों के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील विडियो एवं फोटो पोस्ट कर उसे वायरल करने वाले आरोपी को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। शनिवार को नगर थाना परिसर स्थित सायबर थाने में प्रेसवार्ता कर थानाध्यक्ष डॉ.अनु कुमारी ने यह जानकारी दी है।

- Advertisement -
Ad image

उन्होंने बताया कि इस संबंध में 8 अप्रैल 2024 को थाने में एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसमें बताया गया था कि लड़की के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर एक युवक द्वारा अश्लील विडियो डाला जा रहा है। सूचना मिलते ही तकनीकी विश्लेषण के आधार पर उक्त युवक को बंदेया से पकड़ लिया गया है।

पकड़े गए युवक की पहचान बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी जय प्रकाश निषाद के पुत्र जय मंगल कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का अपराधिक इतिहास रहा है और गोह थाने भी उस पर पोक्सो एक्ट से संबंधित मामला दर्ज है जिसमें वह जेल भी जा चुका है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसके अलावे जयमंगल के द्वारा और भी महिलाओं के नाम पर फेक इंस्टाग्राम बनाकर अश्लील विडियो और फोटो वायरल किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तारी टीम में पुलिस निरीक्षक बबन बैठा, रंजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता, रोशनी कुमारी राजू कुमार शामिल रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page