औरंगाबाद जिले के ओबरा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के बेल मोड़ से एक अज्ञात महिला के शव को बरामद किया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। महिला की पहचान नहीं हो सकी है और उसके पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि महिला बेल मोड़ पर ही भीख मांगा करती थी। इधर पोस्टमार्टम के लिए महिला के शव को 72 घंटे के लिए पहचान हेतु रखा जाएगा। पहचान होने पर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। नहीं तो सरकारी प्रावधानों के अनुसार अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा।