राजेश मिश्रा
मगध विश्विद्यालय, बोधगया के कुलपति कार्यालय में जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी, अटलांटा के प्रो0 चार्ल्स हेनकला, प्रो0 अंजलि थॉमस, डॉ0 उत्सव कुमार सिंह, संयुक्त जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी की रिसर्च स्कॉलर सह प्रतिनिधि मंडल के साथ मगध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 शशी प्रताप शाही से औपचारिक एवं शिष्टाचार मुलाकात की।
इस मौके पर शोध के क्षेत्र में ‘फील्ड विजिट प्रोजेक्ट’ संबंधित शिक्षा एवं बिहार की राजनीति से संबंधित जानकारी संग्रह की एवं इस विषय पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें प्रोफेसर चार्ल्स ने मगध विश्वविद्यालय के इतिहास की जानकारी के साथ-साथ विश्विद्यालय के परिसर की खूब सराहना की और साथ ही कहा कि वास्तव में बिहार के अंतर्गत भगवान बुद्ध की धरती पर स्थित मगध विश्वविद्यालय का एक पुराना इतिहास रहा है,
जो विदेशों में भी इसकी अपनी एक पहचान है। इस विश्वविद्यालय का परिसर वास्तव में यहाँ के छात्रों को नई ऊर्जा देने का कार्य करता है और भविष्य में भी करता रहेगा। इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 समीर कुमार शर्मा, महाविद्यालय निरीक्षक (कला) प्रो0 दीपक कुमार, कुलानुशासक प्रो0 उपेंद्र कुमार एवं डॉ धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे।