एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की टीम शहर में प्लांटेशन फॉर ऑक्सीजन अभियान की करेगी शुरुआत

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की टीम शहर में प्लांटेशन फॉर ऑक्सीजन अभियान शुरू करने जा रही है संगठन के राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार का गर्मी का तापमान लगभग 50 डिग्री के करीब पहुंच गया सभी ने संकल्प लिया है कि अपने शहर को बचाने के लिए पर्यावरण के रक्षा हेतु प्लांटेशन फॉर ऑक्सीजन अभियान शुरू करने जा रहे हैं और इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे इस अभियान के माध्यम से शहर के विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण हमारे संगठन के द्वारा कराया जाएगा।

- Advertisement -
Ad image

अब नहीं मरने देंगे सौ लोग आइये हमारे साथ आपने अपने शहर में देखा कि इस तरह लोग गर्मी से चलते चलते मर जा रहे थे . लेकिन अगली बार हम ऐसी मौतों को नहीं होने देंगे . शहर का पर्यावरण सुधारने के लिए एक पहल अब होनी ही होगी.हमें पौधे लगाने ही होंगे . ग्रीन औरंगाबाद – हम ये अभियान चलाने की तैयारी में हैं. हम हर सरकारी परती जमीन को पेड़ों से पाट देंगे।

शहर में ऐसी जमीनों की कमी नहीं है. कोआपरेटिव बैंक , सिन्हा सोसल क्लब , मदरसा मैदान , संस्कृत स्कूल , गेट स्कूल के होस्टल साइड का इलाका , अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज , अनुग्रह मिडिल स्कूल , दानी बीघा पार्क , अनुग्रह गर्ल्स स्कूल , सिन्हा कॉलेज , किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज , यादव् कॉलेज , टाउन इंटर कॉलेज , उत्तर कोयल कालोनी .. ये सब जगहे हैं जहाँ हम पौधे लगा भी सकते हैं और बचा भी सकते हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

लेकिन इसमें आप सब की भागीदारी जरूरी है . एक एक नागरिक , एक एक संगठन , एक एक जन प्रतिनिधि , एक एक सब साथ आइये – इस शहर को बचाने . अगर आप किसी संगठन से नहीं जुड़े हैं तो भी आप हमारे लिए कीमती हैं . आप अपने घर के पास ही एक पौधे लगा के उसे अगली गर्मियों तक बचा लें . या हमें अपने आसपास के पेड़ लगाने योग्य स्थल के बारे में बताएं।

हम आयेंगे पेड़ लगाने .. या आप खुद पौधे लगा के फेसबुक पे सेल्फी डालें .. हम आपको सम्मानित करेंगे , अब चुप न बैठिये आइये हमारे साथ पर्यावरण को रक्षा के लिए संकल्प एक साथ हम सभी लीजिए।

Share this Article

You cannot copy content of this page