छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला अंतर्गत पंखाजूर में पुलिस व नक्सलियों की हुई मुठभेड़ में औरंगाबाद जिले के बीएसएफ जवान शहीद

1 Min Read
- विज्ञापन-

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला अंतर्गत पंखाजूर में पुलिस व नक्सलियों की हुई मुठभेड़ में औरंगाबाद जिले के सड़सा गांव निवासी बीएसएफ जवान मदन सिंह गोली लगने से शहीद हो गए हैं। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार की शाम तक पैतृक गांव लाया जाएगा।

- Advertisement -
Ad image

जवान मदन सिंह के शहीद होने की खबर जैसे ही उक्त गांव में पहुंची शोक का माहौल छा गया। वहीं परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल हो गया है। जानकारी के अनुसार मदन सिंह सड़सा गांव निवासी मानदेव सिंह के तीसरे नंबर के पुत्र थे जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी। गुरुवार की रात्रि में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। छत्तीसगढ़ में ही उनकी पोस्टिंग थी और ड्यूटी के दौरान आखिरी बार होली में वे अपने गांव आए थे।

शहीद मदन सिंह की शादी वर्ष 2001 में संजू देवी से हुई थी जो उनके गांव में ही रहती हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटी सिया नंदिनी बीए फाइनल ईयर की छात्रा है जबकि बेटा शिवम रांची में रहकर प्लस टू की पढ़ाई करता है। अपने पिता की शहादत की खबर सुनकर बच्चे भी स्तब्ध हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page