शेरघाटी का एकमात्र अंगीभूत कॉलेज श्री महंथ शतानंद गिरि कॉलेज के नए प्राचार्य
डॉ नरेंद्र सिंह का पद ग्रहण के बाद केके कम्पटीटिव कलासेज के निदेशक कुंदन कुमार के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने बुके भेंट कर उनका शानदार ढंग से स्वागत किया। छात्र छात्राओं से मुलाकात और परिचय के बाद प्राचार्य ने छात्र छात्राओं के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया।
इस मौक़े पर शिक्षक कुंदन कुमार ने उम्मीद जताते हुए कहा कि नए प्रिंसिपल के आने से शैक्षणिक स्तर में बदलाव आने की संभावना है। इसके साथ ही नए प्रिंसिपल के रूप में पद भर ग्रहण करने वाले डॉ नरेंद्र सिंह के लिए उन्होंने यादगार और सफ़ल कार्यकाल की कामना की।
स्वागत करने वालों मे केके कम्पटीटिव क्लासेस के डायरेक्टर कुंदन कुमार सहित संतोष कुमार, वसंत कुमार, पवन कुमार, रौशन कुमार, अरविन्द कुमार, नीतीश कुमार, छोटू कुमार, प्रिंस कुमार, शशि कुमार, प्रियांशु कुमार राहुल कुमार आदि ने शामिल थे।