औरंगाबाद।रणधीर सिंह क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (बिहार) ने जिला औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड में महाराणा प्रताप जी की मूर्ति लगाने की बात कही उन्होंने कहा कि इसमें सर्व समाज के लोगों का भी सहमती है, क्योंकि महाराणा प्रताप जी हमेशा गलत के खिलाफ लड़ाईयां लड़े, चाहे वह किसी समाज के लिए हो
वह एक बहादुरी,पराक्रम,चारित्र्य, धर्मनिष्ठा,त्याग, के प्रतीक थे, इस कारण जब वह हल्दीघाटी का युद्ध लड रहे थे, उस समय भील समाज के लोगों ने उनके साथ दिया था, हमारा संगठन महाराणा प्रताप जी को आदर्श मानता है, और उनसे हमे प्रेरणा मिलती है, रणधीर सिंह ने बताया इस कार्य के लिए जमीन की आवश्यकता पड़ेगी इसके लिए उन्होनें जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) से मुलाकात कर
अपनी बात को कहा है, जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) ने नबीनगर के नगर अध्यक्ष बिपीन सिंह से बात करने को कहा है, अगर नगर अध्यक्ष वहां जमीन देंगे तब नबीनगर में भव्य मूर्ती लगेगी, रणधीर सिंह ने भरोसा जताया है, की नगर अध्यक्ष विपिन सिंह उन्हें जमीन जरूर मुहैया कराएंगे, और कहा की हमारा क्षत्रिय करणी सेना संगठन
महाराणा प्रताप जी के कदमों पर ही चल रहा ईसलिए हमारा संगठन पूरे देश में 36 काम की बात करता है, और जब जब जरूरत पड़ा है तो सभी समाज के लोगों के साथ हमारा संगठन खड़ा रहा, और रणधीर सिंह ने संगठन के माध्यम से कहा बिहार के हर जिले में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगाने का काम उनका संगठन करेगा।