आरपीएफ रफीगंज द्वारा अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।पंडीतत् दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथीन बी. राज के निर्देश पर रेल गाड़ियों से प्रतिबंधित एव्ं नशीले सामानों का परिवहन रोकने एव्ं ऐसे विधिविरुध कार्य करने वाले व्यक्तियों पर नकेल कसने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया हैं ।

- Advertisement -
Ad image

दिये गए निर्देश के अनुपालन में निरीक्षक प्रभारी रेल सुरक्षा बल रफीगंज वी. के. सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ रफीगंज की टीम रेलवे से प्रतिबंधित एव्ं नशीले पदार्थों का परिवहन रोकने एव्ं ऐसे करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सक्रिय हैं । इसी अभियान के तहत रेल सुरक्षा बल रफीगंज की टीम के उप निरीक्षक इंदल कुमार मंडल, सहायक उप निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय, प्रधान आरक्षी

राकेश कुमार राय, अमित कुमार, संतोष कुमार एवं आरक्षी कपिल कुमार द्वारा गुरारू रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 के पश्चमी छोर से दो शराब तस्कर को संदेह होने पर उसे घेरकर पकड़ा गया । पकड़े गए व्यक्तियों में क्रमशः पटना जिला निवासी थाना धनरूआ के पभेडी गाँव के विनोद प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र विमल कुमार उर्फ दीपक कुमार तथा औरंगाबाद जिला के पौथू थाना अंतर्गत लट्टा गाँव

- Advertisement -
KhabriChacha.in

के रहने वाले मुंगेश्वर् प्रसाद के पुत्र 19 वर्षीय लालू उर्फ धनंजय कुमार हैं। दोनों के पास से अलग अलग ब्रांड के कुल करीब 28 लीटर जिसका दाम करीब 26,000/- रुपया का अंग्रेजी शराब वरामद हुआ। दोनों शराब तस्कर को बिहार प्रदेश के भीतर पूर्ण शराब बंदी होने एवं बिहार प्रदेश के भीतर शराबा रखना, शराब

बेचना, खरीदना एवं पीना एक संगीन अपराध होने के कारण गिरफ्तार किया गया व राजकीय रेल थाना गया को अग्रिम कार्यवाही वास्ते सुपुर्द किया गया जहाँ पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध उत्पाद संसोधन अधिनियम-2018 तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page