अवॉर्ड विनिंग चिल्ड्रन बुक का अनुग्रह मध्य विद्यालय में हुआ वितरण

3 Min Read
- विज्ञापन-

डीएफओ,एसडीएम,एसडीपीओ एवं डीपीओ ने उपस्थित हो बच्चोंबका बढ़ाया हौसला

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में विद्यालय के प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में अवॉर्ड विनिंग युवा लेखिका नेहल नित्या की चर्चित बच्चों की कहानी की किताब द सोल लेब्रिंथ को वर्ग छ सात एवं आठ के सभी बच्चों के बीच वितरण कराया गया।

समारोह के उद्घाटन सत्र में पधारे औरंगाबाद के सदर एसडीएम संतन कुमार सिंह एवं एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, डीपीओ दया शंकर सिंह,प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह एवं पप्पू कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । स्वागत समाजसेवी पप्पू कुमार ने किया जिन्होंने गोयनका समूह से निःशुल्क पुस्तक मंगवाकर अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों के लिए उपलब्ध करवाया था।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

एसडीएम एवं एसडीपीओ ने बच्चों को चार बाल कहानियों के संग्रह वाली पुस्तक को प्रदान किया एवं कहा कि पुस्तक एक 14वर्षीय बिहारी लड़की द्वारा लिखी गयी है जिसे ब्रिबुक प्रकाशन ने छापा है।इसकी सभी कहानियां बच्चों की मानसिक क्षमता को एक नया आयाम देगी।डीपीओ स्थापना ने प्रधानाध्यापक की भूमिका को सराहा एवं कहा कि नित्य नवाचारी प्रयासों से विद्यालय को सबल

बना रहे हैं।उन्होंने कहा सुलोचना सिंघानिया थाने में 10वीं में पढ़ने वाली नेहल जो सागरिका एवं सुबीर वर्मा बिहारी दंपति की संतान है के कार्य का यहां के बच्चे भी कर के दिखाने का संकल्प लें। अपनी मातृभाषा में ही लिखें। कार्यक्रम के दूसरे चरण में पधारी डीएफओ रुचि सिंह ने बच्चों को किताबे वितरित कर बहुत ही प्रसन्न हुई और कहीं कि टेक्स्टबुक से इतर भी अच्छे लेखकों की किताबें आपको

बड़े लक्ष्यों को साधने की सरल तरकीबें बताएंगी आपको धैर्यवान बनाएंगी।उन्होंने कई महत्वपूर्ण टिप्स बच्चों को दीं और प्रायः आकर मोटिवेशन देने का भी आश्वाशन दीं।

पुस्तक प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह ने प्रायोजक पप्पू जी के प्रति आभार जताया और कहा कि स्कूल में आसपास के सजग लोग सच्चे स्टेकहोल्डर होते हैं। समाज के सभी हितधारक मिलकर बच्चों के माध्यम से मजबूत नीव रख सकते हैं।कार्यक्रम में समाजसेवी भूलन सिंह,मनोज कुमार,सूरज प्रकाश सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें ।

Share this Article

You cannot copy content of this page