औरंगाबाद।देव थाना क्षेत्र के चांदपुर में सोमवार के अपराहन जमीन नापी के दौरान हुए विवाद में गोली चल गई। इस क्रम में गोली लगने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के रफीगंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी देवेंद्र शर्मा के इकलौते पुत्र बंटी उर्फ रौशन के रूप में की गई है।
देवेंद्र दिल्ली के किसी निजी कंपनी में गार्ड के रूप में पदस्थापित है। इधर गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने दो लोग शिवध्यान चौधरी और योगेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और इस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। फिलहाल घटनास्थल पर एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में सरकारी अमीन एवं पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में एक जमीन की नापी चल रही थी। बस इसी मामले में नापी के क्रम में कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि फायरिंग के वक्त बंटी वही खड़ा था और गोली उसे लग गई।
ग्रामीणों ने बताया कि बंटी अपने दोस्त के साथ उक्त गांव आया था और उसी को गोली लगी। गोली लगने के बाद ग्रामीणों के द्वारा बंटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।