समन्वय सह फॉलो अप बैठक का किया गया आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े अधिकारी
औरंगाबाद जिले में सोमवार को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को अपने प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन को फंक्शनल कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एवं सभी कर्मियों का अनिवार्य रुप से उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया ताकि आम जनता को सरकारी योजनाओं का फायदा पंचायत स्तर पर मिल सके।
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी बीडीओ एवं सीओ को सप्ताह में दो दिन पंचायत सरकार भवन में भ्रमण करने का निर्देश भी दिए।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा मनरेगा एवं वन विभाग के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का समीक्षा किया। उनके द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष 4.50 लाख पौधा मनरेगा एवं 4.50 लाख पौधा वन विभाग के द्वारा लगाया जाता है। जितना पौधा लगाया जाता है उतना पौधा जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं देता है। इसलिए पौधा लगाने के पहले एवं पौधा लगाने बाद तथा निरंतर निरीक्षण करने के लिए संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा देवकुंड में लगने वाले श्रावणी मेला का लेकर एसडीओ दाउदनगर से विस्तार पूर्वक जायजा लिया गया। एसडीओ दाउदनगर के द्वारा बताया गया कि देवकुंड में प्रत्येक सोमवार को लगभग एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु लोग जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दाउदनगर एसडीओ को देवकुंड मेला स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की तैयारी यथा एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, पेयजल की उचित व्यवस्था, मंदिर परिसर के आसपास बैरिकेडिंग, पुलिस बल आदि की तैनाती यथाशीघ्र करने का निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों से विभागवार एजेंडा का समीक्षा किया गया एवं यथाशीघ्र निपटारा करने का दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, डीटीओ शैलेश कुमार दास, पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, एडीसीपी अनिता
कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, जिला कोषागार पदाधिकारी महंत स्वरूप, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।