बारूण थाना कांड संख्या -109/13 में अगजनी के आरोपी दोषी करार

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।व्यवहार न्यायालय में एडिजे दो धनंजय कुमार मिश्रा ने बारूण थाना कांड संख्या -109/13 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एक मात्र अभियुक्त रंजन पासवान मस्तूल बारूण को वाद सूचक प्रयाग राम मस्तूल बारूण के घर नष्ट करने के आशय से आगजनी का दोषी ठहराया है,

- Advertisement -
Ad image

एपीपी राजाराम चौधरी ने बताया कि अभियुक्त को आज़ बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया है और सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि 02/08/24 निर्धारित किया गया है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक ने आज से एगआरह साल पहले 16/05/13 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें कहा था कि अभियुक्त का दिलीप राम से माचिस को लेकर झगड़ा हो

गया था तो अभियुक्त ने सूचक के घर में आगजनी कर नहर के किनारे भाग गया,घर और पड़ोस के हल्ले से अभियुक्त पकड़ा गया और आग बुझाई गई तब तक घर के सारे समान जल गये, जिसमें सूचक को 30 हज़ार रुपए का नुक़सान हो गया था,

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page