लाइब्रेरी में 80 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था, 100 से अधिक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें
औरंगाबाद।सदर प्रखंड के फेसर मे बादशाह डिजिटल लाइब्रेरी सह सामन्य समारोह का शुक्रवार को औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने फीता काट कर शुभारंभ किया।
शुभारंभ कर कम्पीटिशन की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों को समर्पित कर दिया। इस अवसर पर औरंगाबाद सदर एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र मे यह पहल स्वागत योग्य है। इस तरह के प्रयासों से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को एक उचित स्थान उपलब्ध हो सकेगा।
इस लाइब्रेरी में 80 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई है।
संचालक अभिषेक तिवारी व कुन्दन बादशाह ने बताया की फेसर मे लाइब्रेरी खुलने से बच्चों को अब बाहर न्ही जाना पड़ेगा सभी सुविधा फेसर मे ही उपलब्ध होगया साथ ही इसमें आरओ युक्त पानी, वाई फाई, गर्ल्स रूम, अलग अलग शौचालय, 100 से अधिक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, एसी, कूलर आदि की व्यवस्था की गई है। लाइब्रेरी खुलने का समय सुबह 6 बजे रहेगा कई बच्चों को सदर एसडीपीओ के द्वारा सम्मानित किया गया
इस मोके पर फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार, चंदन बादशाह,मंटू सिंह, पुरषोत्तम बाबू, गोल्ड़न कुमार, अभिषेक कुमार, कुन्दन कुमार, सूरज कुमार, गौतम कुमार, लुटन यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे