औरंगाबाद।जिले में एसपी स्वप्रा गौतम मेश्राम के निर्देशन में पुलिस नें बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात्रि में दाउदनगर थाना अंतर्गत ग्राम मायापुर में एक घर से 09 गैलन स्प्रिट प्रत्येक में करीब 40 लीटर कुल 360 लीटर स्प्रिट, बरामद किया है।
जिसमें क्लासिक लेमन वोडका लिखा हुआ एवं रॉयल ब्लू व्हिस्की करीब 6500 रैपर,180 ml का उजला प्लास्टिक का 2000 पीस खाली बोतल और ढक्कन एक पैकिंग करने वाला मशीन एवं एक होंडा शाइन काला रंग का मोटरसाइकिल बरामद किया गया तथा घर से 01 महिला पति सरयू सिंह ग्राम मायापुर टोला बुलाकी बीघा को गिरफ्तार किया गया है।