18 अगस्त को गजना में तुलसी जयंती समारोह आयोजित करने का लिया गया निर्णय 

2 Min Read
- विज्ञापन-

पंचदेव धाम चपरा द्बारा निर्मित धर्मशाला का होगा उद्घाटन

- Advertisement -
Ad image

स्कूली छात्र छात्राओं के बीच रामचरित मानस आधारित क्वीज और भजन का  प्रतियोगिता में पुरस्कृत किये जायेंगे प्रतिभागी

औरंगाबाद। 18 अगस्त को गजन में तुलसी जयंती समारोह आयोजित करने का लिया गया निर्णय  उक्त निर्णय गजना धाम न्यास समिति की बैठक में लिया गया। बैठक मंदिर परिसर में मंहत अवध बिहारी दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी मुख्य कार्यक्रम 18 अगस्त को गजना धाम में तुलसी जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसमें रामचरित मानस बर्तमान में भी प्रासंगिक विषय पर संगोष्ठ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इसमें वक्ता के रूप में विहार और झारखंड के साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों और जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद पंचदेव धाम चपरा द्बारा निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन किया जाएगा ।

उद्घाटन कर्ता पंचदेव धाम चपरा के संस्थापक अशोक कुमार सिंह होंगे। इसके बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें धर्मपरायण लोगों , रामचरित मानस आधारित क्वीज एवं भजन मेप्रतियोगिता मे चयनित प्रतिभागियों और उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रमाण पत्र और रामायण देकर सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा ।

विदित हो कि स्कूली छात्र छात्राओं के बीच रामचरित मानस आधारित क्वीज और भजन प्रतियोगिता मुख्य कार्यक्रम के पूर्व ही स्कूल स्तर पर और गजना में करा लिया जायेगा । कार्यक्रम की सफलता हेतु भृगुनाथ सिंह को संयोजक तथा अरुण कुमार सिंह और विंध्याचल सिंह को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गयी है ।

बैठक मेअनील कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, न्यास समिति सदस्य भृगुनाथ सिंह, कर्मदेव राम , अरुण कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार चन्द्र वंशी , धनंजय कुमार सिंह, विंध्याचल सिंह,जितेन्द्र कुमार सिन्हा, बिनोद ठाकुर, इंजिनियर अरुण कुमार सिंह, आदि उपस्थित थे।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page