आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के विशेष अभियान सात अगस्त तक विस्तारित एक लाख 11 हजार 667 प्राप्त हुए आवेदन 

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया, 31 जुलाई: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के शत प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिले में चलाये गये विशेष अभियान अब सात अगस्त तक चलेगा। इस बाबत जिला पदाधिकारी डॉ एसएम त्यागराजन ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि

- Advertisement -
Ad image

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विशेष अभियान का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। हर प्रखंड से संंबंधित जनवितरण प्रणाली की दुकान पर सभी राशनकार्ड धारकों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड धारी प्रति परिवार को हर वर्ष पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य ​बीमा का लाभ मुहैया कराया जायेगा।

टैग किये गये पीडीएस दुकानों पर सीएससी संचालकों की मदद से कार्ड बनाने के लिए आवेदन प्र​क्रिया जारी है। पंचायत स्तर पर आवेदन के लिए इंतजाम किये गये हैं। अभियान की मॉनिटरिंग जिला पदाधिकारी के स्तर से की जा रही है। संबंधित क्षेत्र की आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका दीदी के माध्यम से पात्र लाभुकों को योजना की जानकारी देते हुए उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

एक लाख से अधिक प्राप्त हुए आवेदन:

आयुष्मान भारत कार्यक्रम के जिला समन्व्यक जय अनुराग ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान अब तक एक लाख 11 हजार 667 आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 33 हजार 439 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। 84 हजार 228 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया चल रही है।

सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड मानपुर प्रखंड में बनाये गये हैं। यहां अब तक दो हजार 538 आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं जबकि चार हजार 811 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया में हैं। यहां सबसे अधिक सात हजार 349 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का आवेदन प्राप्त हुआ।

Share this Article

You cannot copy content of this page