केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन पर मुख्यमंत्री से करेंगे बात: निखिल कुमार

2 Min Read
- विज्ञापन-

कांग्रेसी नेताओं ने गुरुवार को पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार से मिलकर सदर प्रखंड के बभंडीह स्थित केंद्रीय विद्यालय को जमीन दिलाने की मांग से संबंधित मांग पत्र सौंपा। पूर्व राज्यपाल ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर विद्यालय को जमीन दिलाने की पहल करने का आश्वासन दिया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यपाल को बताया कि आपके प्रयास से खोले गए केंद्रीय

- Advertisement -
Ad image

विद्यालय को अब तक 1 इंच भी राज्य सरकार से जमीन नहीं मिली है। विद्यालय खुले हुए 14 वर्ष हो गए हैं, परंतु जमीन के अभाव में भवन निर्माण नहीं हो पाया है। भवन के न बनने से आगे की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी और छात्रों को स्मार्ट क्लास की सुविधा नहीं मिल पाई है। केंद्रीय विद्यालय की जमीन का मामला फाइलों में अटका पड़ा है। इस मौके पर पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि वे इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर बात

करेंगे ताकि विद्यालय को अपनी जमीन मिल सके। उन्होंने युवा कांग्रेस नेता मोहम्मद शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान से कहा कि वे विद्यालय से संबंधित जानकारी लेकर उन्हें अवगत कराएं ताकि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह, पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, कांग्रेस नेता राशिद अली खान, अरविंद शर्मा, मोहम्मद

- Advertisement -
KhabriChacha.in

शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, प्रो विजय कुमार सिंह, श्याम बिहारी सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, संतान सिंह, उमेश तिवारी, नेता राघवेंद्र प्रताप कुमार सिंह, शैलू दुबे, कांग्रेस नेता शंभू शरण सिंह, अजीम खान, रवि कुमार, जोगिंदर कुमार सिंह, शंभू सिंह, बच्चा सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया बद्रीनारायण सिंह, मोहम्मद अख्तर हुसैन आदि लोग उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page