औरंगाबाद के पूर्व डीएम व वर्तमान में बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर सचिव कंवल तनुज ने शहर के बस पड़ाव स्थित अपने दलित बहनों को रक्षाबंधन के दिन रखी बंधाई में सोमवार को साड़िया और गिफ्ट भेजा है। जिसे पैगाम ए इंसानियत के जिलाध्यक्ष शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने सबको दिया है।
गौरतलब है कि 9 वर्ष पूर्व कंवल तनुज जब औरंगाबाद में जिलाधिकारी थे तब उन्होंने बस पड़ाव स्थित दलित बस्ती के महिलाओं को अपना बहन बनाया था और उनसे राखियां बंधवाई थी।
यह सिलसिला तब तक चलता रहा जब तक वे यहां रहें। यहां से जाने के बाद दलित बहनों के प्रति उनका प्रेम कम नहीं हुआ और यहां से उनके पटना स्थित आवास पर पिछले सात वर्षों से राखियां दलित बहनों के द्वारा भेजी जा रही है। पूर्व डीएम प्रत्येक वर्ष उनकी राखियां अपनी कलाई पर बंधवाते है तथा अपने दलित बहनों को साड़िया और गिफ्ट भेजते हैं।