औरंगाबाद। शहर के क्लब रोड स्थित एक रिजॉर्ट में मंगलवार को को-ऑपरेटिव बैंक के वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्घाटन सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आमसभा बैंक ने अपने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया और पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बैंक मुनाफे में रही जिसको लेकर सहकारिता मंत्री ने बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व और कार्य करने की शैली की सराहना की।
लेकिन इस आमसभा के केंद्र बिंदु औरंगाबाद जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीन्द नारायण रहे। जिन्होंने मंत्री के आने से पूर्व अपने संबोधन में कई पैक्स अध्यक्षों पर गंभीर और शराब पीकर फोन पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
जिला सहकारिता पदाधिकारी के संबोधन के दौरान पैक्स अध्यक्षों ने उनके आरोप को बेबुनियाद बताकर हंगामा किया। स्थिति यह हुई कि जिला सहकारिता पदाधिकारी संबोधन के कार्यक्रम स्थल से लापता हो गए और मंत्री के आने के बाद भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए। पैक्स अध्यक्षों ने मंत्री से जिला सहकारिता पदाधिकारी को हटाने की मांग की।
इधर मंत्री के आगमन और कार्यक्रम में मंत्री की उपस्थिति के बावजूद जिला सहकारिता पदाधिकारी की वार्षिक आमसभा में अनुपस्थिति को प्रोटोकॉल का उलंघन माना गया और मंत्री ने भी अपने संबोधन में इसे बेहद ही गंभीर मामला बताया और कहा कि पैक्स अध्यक्षों के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी पर जो भी आरोप लगाए गए है उसकी जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।