औरंगाबाद।गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन के लिए के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दो दिवसीय स्टेट लेवल एसेसमेंट राज्य स्वास्थ समिति से पधारे डॉ. जगजीत सिंह एवम राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के स्टेट फाइनेंस मैनेजर श्री नयन कुमार के द्वारा संपन्न हुआ।जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम ने बताया कि शहरी प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नेशनल सर्टिफिकेट प्राप्त करना पूरे जिले के लिए गौरव का विषय होगा.
स्टेट असेसमेंट में राज्य स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा कुछ आवश्यक निर्देश दिए गए हैं जिसको पूर्ण करने का कार्य दस से पंद्रह दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा तत्पश्चात नेशनल एसेसमेंट का कार्य होगा. प्रमाणन के फलस्वरूप उक्त स्वास्थ्य संस्थान में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आर्थिक मदद सरकार द्वारा मिलेगी।विदित हो कि स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्ता विकास के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक निर्धारित किए गए हैं,
जिसके आधार पर स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं एवं वैधानिक नियमों के अनुपालन के आलोक में प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है. जिले में एकमात्र संस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज है जिसे यह प्रमाणन प्राप्त हुआ है।राज्य स्तरीय टीम के द्वारा संस्थान के निरीक्षण के दौरान डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मो. शाहीन अख्तर, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक राजेश कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार, डेवलपमेंट पार्टनर संस्था पिरामल स्वास्थ्य के पदाधिकारी उत्तम कुमार, राकेश कुमार मिश्र, डाटा ऑपरेटर मंटू कुमार, नर्सिंग स्टाफ प्रियंका कुमारी अंजू प्रकाश सिंहा, बबली कुमारी एवं अन्य उपस्थित रहे।