गया।सभी जगह मे कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा था वही गया के मुन्नी मस्जिद गोल बिधा मोड़ स्थित वरदान हास्पिटल में एक साथ छ: माताओ के गोद से छ: कान्हा ने जन्म लिया है।
जिनसे उनकी माताओ के साथ उनके परिवार वालों को खुशी की लहर दौड़ पड़ी है,इसकी पुरी जानकारी बच्चों के अस्पताल के प्रसिद्ध डॉ बी डी शर्मा ने बताया है।
डॉ बी डी शर्मा ने आगे बताया कि गया जी के पावन धरती पर हर जगह कान्हा के आगमन की खुशी उससे ज्यादा खुशी वरदान हास्पिटल मुन्नी मस्जिद गोल बिधा मोड़ में छः माताओ ने एक समय में छः कान्हा ने जन्म दिया जिससे पुरे हास्पिटल मे खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।
इस मौके पर बच्चों के अस्पताल के बच्चों के विशेषज्ञ डॉ बी डी शर्मा, डॉ कुमार अनुपम हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ मेधा सिन्हा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ दिपक कुमार, डॉ प्रेम शंकर तिवारी उपस्थित थे।