किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था हिंदी रफ्तार अपराधी
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले के रफीगंज थाना अन्तर्गत अवैध देशी कट्टा व 10 जिन्दा कारतुस के साथ पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को समय 21:20 बजे रफीगंज थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की थाना अन्तर्गत ग्राम बाबूगंज निवासी सरोज कुमार पिता स्व० मुसाफिर चौधरी अपने कमर में कट्टा लिए घूम रहा है जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में लगा हुआ है। थानाध्यक्ष द्वारा प्राप्त सूचना को वरीय पदाधिकारी से अवगत कराते
हुये प्राप्त निर्देश के आलोक में थानाध्यक्ष, संध्या गश्ती दल एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम बाबूगंज निवासी सरोज कुमार पिता स्व० मुसाफिर चौधरी के घर का विधिवत तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में सरोज कुमार को संदेह के आधार पर पकड़ा गया।
इसके बाद विधिवत तलाशी ली गई तो उसके कमर में बाए तरफ एक लोहे के देशी कट्टा खोसा हुआ एवं पहने हुए काले रंग के लोअर की पैंट के दाहिने पॉकेट में गुलाबी रंग के पारदर्शी पॉलीथीन में 10 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया। इस परिपेक्ष्य में रफीगंज थाना कांड सं0-451/24, दिनांक-29.08.24 धारा-25(1-b)a/26 Arms Act अंकित करते हुए तथा कांड के प्रा०अभि० को पुलिस ने सरोज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० गुफरान अली,थानाध्यक्ष रफीगंज।पु०अ०नि० परमजीत कुमार मंडल, प्र०पु०अ०नि० ध्रुव कुमार, थाना।4. प्र०पु०अ०नि० विनोद कुमार, पु०स०अ०नि० मृत्युंजय कुमार, थाना।5 6. म०सि०/1851 प्रिती कुमारी शामिल रहीं सभी के संयुक्त प्रयास से सफलता हाथ लगी है।