औरंगाबाद। ऐसे तो बिहार एक अप्रैल 2016 से ड्राई स्टेट घोषित हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद नशे के कारोबार में कोई कमी नहीं आई है। नशे के इस कारोबार ने युवा पीढ़ी को पूरी तरह से अपने गिरफ्त में ले रखा है। नशे के बढ़ते प्रभाव से दाउदनगर के युवाओं के बर्बाद हो रहे भविष्य को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश चंद्र ने दाऊदनगर अनुमंडल को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है।
इसी संकल्प के तहत हजारों की संख्या में पार्टी के बैनर तले दाउदनगर अनुमंडल में एक जागरूकता रैली निकाली गई। यह जागरूकता रैली प्रखंड कार्यालय से निकलकर मौलाबाग भाखरुआ मोड़ होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची जहां एसडीएम एवं एसडीपीओ को इस कारोबार से मुक्ति दिलाने से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें गांव गांव में अपना साम्राज्य स्थापित कर चुके प्रतिबंधित ड्रग्स ब्राउन शुगर, अफीम, हेरोइन एवं अन्य नशे की सामग्रियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की अपील की गई।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रा ने बताया कि दाउदनगर प्रतिबंधित ड्रग्स का हब बनता जा रहा है और लोजपा ने पूरे अनुमंडल को इससे मुक्त कराने का संकल्प लिया है। इस नशे के बढ़ते कारोबार से हमारी युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो गया है। बर्बाद हो रही है। इस जागरूकता रैली के माध्यम से अनुमंडल के अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों के भविष्य के प्रति सचेत हो और उन्हे इससे दूर रखें ताकि उजड़ रहे घरों को बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि अनुमंडल प्रशासन से भी प्रतिबंधित ड्रग्स के साम्राज्य को ध्वस्त करने की अपील की गई है। इस जागरूकता रैली में पुरुषों के साथ साथ काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। इधर इस मामले में एसडीएम मनोज कुमार एवं एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने कहा कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में समय समय पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और हाल ही में इस व्यवसाय से जुड़े तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
अधिकारी द्वय ने अनुमंडल के नागरिकों से भी अपील की है कि ऐसे व्यवसाय से जुड़े लोगों को चिन्हित कर उसकी सूचना उपलब्ध कराएं ताकि इसके नेक्सस को समाप्त किया जा सके।
इस जागरूकता रैली में पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान, नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी, एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान, प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, संतोष पासवान एवं हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के सदस्य वार्ड पार्षद चिंटू मिश्रा, मुकेश मिश्रा, मनीष यादव, प्रशांत इंद्र गुरु, धीरज शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।