जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने रफीगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

3 Min Read
- विज्ञापन-

प्रखंड में चल रहे कार्यों की विभागवार गहन समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले में बुधवार को जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री द्वारा रफीगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक किए।सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय को स्वागत किया गया।तत्पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रखंड के पंचायत में चल रहे विकास के विभिन्न योजनाओं सहित कई अन्य कार्यों की विभागवार गहन समीक्षा की गई और सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के समस्याएं रखी। जिला पदाधिकारी ने सभी शिकायतों को नोट करते हुए संबंधित पदाधिकारी को इसका समाधान करने का निर्देश दिये।जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवनों में आधारभूत संरचना सूनिश्चित करने निर्देश दिया गया।साथ ही साथ पंचायत सरकर भवन पर में कर्मियों की उपस्थित सूनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही बीडीओ, सीओ और कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिए कि मनरेगा, जल जीवन हरियाली, स्वच्छता अभियान, आवास योजना व अन्य योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों का सतत अनुश्रवण करें।इसके अतिरिक्त मनरेगा, आवास योजना, दाखिल खारिज,, नल जल सहीत अन्य कल्याणकारी योजनाओं का समीक्षा करते हुए यथाशीघ्र समाधान करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए।

साथ ही साथ जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा पर जोर देते हुए मनरेगा मजदूरों को कैंप लगाकर मनरेगा कार्ड बनाने का निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि लोगों के कल्याण एवं उत्थान के लिए चलायी जा रही योजनाएं धरातल पर शत-प्रतिशत दिखना चाहिए। लोगों की भलाई के लिए चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें शत-प्रतिशत मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। योजनाओं के ससमय क्रियान्वयन के लिए अधिकारी तत्परता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज के इस निरीक्षण का उद्देश्य विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना, लंबित योजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए उसे जल्द से जल्द पूरा करना है।

इसके अतिरिक्त ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के स्तर से आम जनमानस एवं जन सरोकार से जुड़ी हुई कई योजनाएं को अंतिम लोगों तक पहुंचाने हेतु लगातार काम कर रही है। सभी विभाग अपने कार्यों को पूरी तत्परता से करें।समीक्षा बैठक में बीडीओ, सीओ, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड स्तरीय सभी जनप्रतिनिधि इसके अतिरिक्त प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page