हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर राजस्थान की लोकप्रिय सामाजिक संस्था सत्य इंदिरा फाउंडेशन द्वारा वरीय कवि,लेखक,कथाकार एवं समाजसेवक अरविन्द अकेला को राष्ट्रीय हिन्दी गौरव सम्मान से सम्मानित से सम्मानित किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सत्य इंदिरा फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता सारस्वत ने बताया कि जाने माने वरीय कवि, लेखक, कथाकार एवं स्वतंत्र पत्रकार अरविन्द अकेला पिछले अड़तीस वर्षों से हिन्दी में साहित्य लेखन कर रहे हैं एवं एवं हिन्दी का प्रचार प्रसार कर हिन्दी की सेवा कर रहे हैं जो आज के समय में बड़ी बात है।
सुनीता सारस्वत ने बताया कि श्री अकेला ने हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।श्री अकेला ने हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए छात्र जीवन में अंग्रेजी आनर्स की पढ़ाई छोड़ दी थी जो उनका हिन्दी के प्रति प्रेम का परिचायक है।
सुनीता सारस्वत ने बताया आज के जमाने में बहुत कम लोग ही मिलते हैं जो हिन्दी की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं उन्हीं बिरले लोंगो में से एक अरविन्द अकेला जी हैं।
ज्ञात हो कि श्री अकेला को अब तक दर्जनों सम्मान एवं पुरस्कार मिल चुके हैं ।