राजेश मिश्रा
गया, 23 सितंबर 2024, पितृपक्ष मेला 2024 दिनांक 17 सितंबर से प्रारंभ है। आज से लगातार अगले 3 दिनों तक देवघाट एव सीताकुंड में पिंड दान करने का परंपरा है, जिसके चलते सीताकुंड एव देवघाट में काफी भीड़ देखी जा रही है।
इसी कड़ी में आज डीएम गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने मानपुर पूल होते हुए नए पाथवे विष्णुपथ पर जाकर भीड़ का जायजा लिया। पिंडदानियों से व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी भी लेते रहे। कहीं कोई कमी तो नही, कोई समस्या तो नही, कोई सहायता की आवश्यकता इत्यादि की जानकारी लेते रहे।
इसके पश्चात शमशान घाट होते हुए मंदिर के बाहर एव मंदिर के अंदर काफी भीड़ को देख मंदिर गर्व गृह, सोलह वेदी, मंदिर के निकास द्वार, मंदिर के एंट्रेंस गेट आदि में क्राउड कंट्रोल हेतु स्वयं उपस्थित रहकर मूवमेंट करवाते रहें। पिंडदानियों को कतार में एंट्री, मंदिर दर्शन आदि करवाते रहे। जहां कहि एक जगह भीड़ का मूवमेंट चौक हो जाता, तुरन्त वहां उस पॉइंट पर पहुच कर भीड़ को मूवमेंट करवाते रहे।
डीएम में हेल्थकेयर में मौजूद चिकित्सकों की टीम को निर्देश दिया कि यह इस जगह पर हेल्थ कैंप काफी महत्वपूर्ण बिंदु है, पूरी तात्पर्य से पिंडदानियों का इलाज करावे। दवा की पूरी उपलब्धता रखें। डीएम ने 16 वेदी के समीप एक अतिरिक्त मेडिकल पदाधिकारी को यात्रियों के मदद के लिये लगाया है, ताकि क्विक रेस्पांस मिल सके।
इसके अलावा सोलह वेदी और मंदिर गर्व गृह में अधिक भीड़ को देखते हुए ज़िले के वरीय अधिकारियों द्वारा भी लगातार भीड़ को मूवमेंट करवाते रहे।
मंदिर गर्वगृह एवं सोलह वेदी के समीप क्राउड कंट्रोल काफी चैलेंजिंग रहता है, जिसे काफी अच्छे से पदाधिकारी द्वारा निष्पादित किया जा रहा है।
इसके पश्चात डीएम संवाद सदन समिति से चांद चौरा तक पैदल जाते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते रहे की लोगों को कतार में मंदिर भेजते रहें कहीं भी भीड़ चौक करके नहीं रखें। डीएम ने ई-रिक्सा परिचालन को और दुरुस्त करवाने को कहा है।
इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला, वरीय उप समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।