परमार जनकल्याण संस्थान का मेरा युवा भारत के तहत स्वछता पखवाड़ा का हुआ समापन
औरंगाबाद। सूर्य नगरी देव में परमार जनकल्याण संस्थान के नेतृत्व में आदित्या एसडी क्लासेस के छात्र छात्राओं नें राष्ट्रपिता गांधी जयंती समारोह के उपलक्ष्य में देव सूर्य मंदिर से प्रभात फेरी निकालकर थाना मोड़ होते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जय, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के आयाम जय जवान जय किसान, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा लगाते हुए समाज में जागरूकता लाने का काम कियें।
उसके पश्चात समाजसेवीयों और छात्र छात्राओं नें देव के साहित्यकारों की तपोभूमि कामता सेवा केंद्र में अवस्थित गांधीजी के प्रतिमा, कामता जी के प्रतिमा, अज्ञेय जी के प्रतिमा, शंकर दयाल सिंह जी के प्रतिमा का साफ सफाई कर एवं पूरा कामता सेवा केंद्र की सफाई की गयी।
गांधीजी जी के प्रतिमा का माल्यार्पण कर परमार जनकल्याण संस्थान नें गांधीजी के व्यक्तित्व के और कृतित्व पर प्रकाश ड़ालते हुए बोलें महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।
महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी संकल्पबद्ध है, जिसके तहत पुरे भारतवर्ष में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वछता पखवाड़ा अभियान चला। बताते चलें की इसके अंतराल में परमार जनकल्याण संस्थान नें देव सूर्य मंदिर, सूर्यकुण्ड परिसर, पाताल गंगा मठ, एरोरा ठाकुरबाड़ी में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया।
इस पखवाड़ा का देव नगर पंचायत के अध्यक्ष पिंटू साहिल ने उद्घाटन कियें थे l बेढ़नी के मुखिया और वरीय अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी, रामधारी गुरूजी, दीपक गुप्ता,देव सूर्य मंदिर के पंडितजी अरुण मिश्रा जी नें अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जयंती समारोह व स्वछता अभियान में परमार जनकल्याण संस्थान के अध्यक्ष मनोज परमार, देव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, आदित्य एसडी क्लासेस के संचालक संतोष गुरूजी, शिक्षक धनराज जी, पुरंजय जी, चन्दन जी, सत्यमान जी, राकेश जी संग छात्र छात्राओं में रिया कुमारी, रेणु कुमारी, उजल, मुन्ना, किशन, विशाल सानिया एवं सैकड़ों छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।