संवाददाता प्रदीप भारद्वाज
शेरघाटी(गया)। गांधी जयंती के मौक़े पर शेरघाटी नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को शहर में जेपी चौक से नई बाजार तक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। रैली में शामिल लोगों के हाथों में स्वच्छता के संदेश लिखे हुए थे। इसके बाद नगर परिषद परिसर में सबसे ऊंचे तिरंगा के नीचे सभी जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता कर्मियों को शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर विधायक मंजू अग्रवाल कार्यपालक पदाधिकारी संतोष सिंह एवं मुख्य पार्षद गीता देवी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने शहर को ग्रीन एवं क्लीन रखने में सभी का सहयोग अपेक्षित है।
रैली में मुख्य पार्षद गीता देवी विधायक मंजू अग्रवाल कार्यपालक पदाधिकारी संतोष सिंह बीडीओ स्नेहिल आनंद उप मुख्य पार्षद तालकेश्वर चौधरी दीनानाथ पांडे अशोक सिंह मुन्ना अंसारी विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह शाहिद इमाम पवन कुमार पुष्पा देवी उदय कुमार आनंद कुमार उर्फ़ डब्लू निशांत कुमार परमानंद मणि के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल थें।
रैली के उपरांत नगर पर्षद के सुसज्जित सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महात्मा गांधी के चित्र पर जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रोजेक्ट कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुआ। इसके बाद गांधी जयंती से एक दिन पूर्व आयोजित चित्रकला निबंध स्पीच एवं कचरा प्रबंधन से जुड़े मॉडल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के साथ सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान नगर परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों में शामिल चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले डीएवी के छात्र अंकित राज गुरुकुल की स्मृति कुमारी के साथ पिछले प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए क्रेन स्कूल की इच्छा कुमारी को प्रथम पुरस्कार मिला। वही द्वितीय स्थान पर अमिताभ अकादमी प्रिया कुमारी क्रेन स्कूल की इच्छा कुमारी रही।
तीसरे स्थान के लिए प्रोजेक्ट कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी कुमारी ज्ञान सरोवर विद्यालय की छात्रा राधिका कुमारी चयनित हुई। कचरे के जुगाड़ का मॉडल बनाने के लिए गुरुकुल के छात्र को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इधर रंगोली प्रतियोगिता के लिए डीएवी की छात्रा आरोही कुमारी आकांक्षा कुमारी माही एवं चाहत कुमारी को प्रथम पुरस्कार विजेता घोषित किया गया। अमिताभ अकादमी की छात्रा खुशी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रोजेक्ट कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा स्नेहा कुमारी रिया शर्मा मनीषा तथा क्रेन स्कूल की छात्रा आराध्या यादव शाइस्ता सुल्ताना इवान आलिया नाज़ को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में क्रेन स्कूल की छात्रा मोनू खान को प्रथम पुरस्कार गुरुकुल की छात्रा अंबिका कुमारी एवं डीएवी की छात्रा आस्था सागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को नगर परिषद की मुख्य पार्षद गीता सिंह एवं उप मुख्य पार्षद तालकेश्वर चौधरी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समृद्धि दुबे ने स्वच्छता पर आधारित प्रेरणादायक गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया।
वहीं महात्मा गांधी के संदेश एवं स्वच्छता विषय पर भाषण के लिए मोनू खान सृष्टि गुप्ता आराध्या यादव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सुमित सौरभ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।