औरंगाबाद। फेसर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात 10 बजे थाने के समीप स्थित सूर्य मंदिर में एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई और उन्हे विदा किया। प्रेमी जोड़े के इस शादी को देखने के लिए हजारों ग्रामीणों की भीड़ मंदिर परिसर में जुटी रही और पुलिस के साथ साथ वे बाराती और सराती की भूमिका में नजर आए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फेसर थाना क्षेत्र के परसी गांव की अमृता और बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा के संदीप कुमार एक दूसरे के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग में थे और एक दूसरे के साथ दांपत्य जीवन में बंधकर सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाने की शपथ ले चुके थे। परंतु समाज और परिवार को उन दोनों का प्रेम स्वीकार नहीं था।
ऐसी स्थिति में दोनो प्रेमी प्रेमिका घर से फरार हो गए। इसकी सूचना प्रेमिका के परिजनों ने फेसर थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दोनो प्रेमी प्रेमिका को खोजकर थाना लाया और दोनो परिजनों के साथ समझौता कराकर कागजी कार्रवाई पूरी कर उनकी शादी कराई।