सदर अस्पताल के एक एक्सरे टेक्नीशियन पर पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने लगाया गंभीर आरोप,वीडियो और ऑडियो किया वायरल

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।सदर अस्पताल के एक लैब टेक्नीशियन पर रविवार को बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने गंभीर आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने द्वारा लगाए गए आरोप से संबंधित वीडियो और ऑडियो भी न सिर्फ मीडिया को उपलब्ध कराया है बल्कि उसे अपने फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया है। रविवार की शाम साढ़े चार बजे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो एवं ऑडियो एक्सरे टेक्नीशियन बंटी कुमार का है। जो अनाधिकृत रूप से चिकित्सक की कुर्सी पर बैठकर मरीज को देखने का काम कर रहा है।

- Advertisement -
Ad image

उसके द्वारा किए गए हरकत पर सदर अस्पताल प्रबंधन भी खामोश है और कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जिससे सरकार की बदनामी हो रही हैं। जारी किए गए ऑडियो में किसी से पैसे की बात की जा रही है जिसमें बीस हजार के बाद तीस हजार रुपए और देने की बात हो रही है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में अवैध तरीके से कई कार्य किए जा रहे हैं जिसमें कौन कौन शामिल है इसके जांच की आवश्यकता है।

इधर वायरल हुए वीडियो तथा ऑडियो के संबंध में एक्सरे टेक्नीशियन बंटी ने बताया कि जो वीडियो पूर्व मंत्री द्वारा वायरल किया जा रहा है उसमें बिल्कुल मैं ही हूं और मैं सदर अस्पताल के ओपीडी वार्ड में नहीं बल्कि चिकित्सक के आराम कक्ष में हूं जहां चिकित्सक मकबूल सर के कहने पर इंसानियत के नाते उनकी मदद कर रहा हूं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

क्योंकि उस दिन चिकित्सक की कमी थी और वे अकेले ही मरीज देख रहे थे। मरीज की संख्या ज्यादा होने के कारण हंगामे की स्थिति बन गई थी। तब उन्होंने मुझसे पुर्जा लेकर उस पर डेट चढ़ाने कोका और सर के आदेश पर मैं पुर्जा पर डेट चढ़ा रहा था न कि इलाज कर रहा था। ऑडियो के संबंध में उन्होंने बताया कि जो ऑडियो मेरी आवाज बताकर वायरल किया जा उक्त ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है। यह ऑडियो छह माह पहले भी संज्ञान में आया था और उसकी जांच भी की गई।

दूसरे तरफ से जिसकी आवाज थी उसकी भी खोजबीन की गई तब मामला सामने आया कि मुझे बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया था। उन्होंने बताया कि इंसानियत के नाम पर सदर अस्पताल में मेरे द्वारा हर व्यक्ति का सहयोग किया जाता है। जिसके चलते यही के कुछ कर्मी मुझसे जलते हैं और उनके द्वारा ही ऐसा कुचक्र रचा गया है। वही वायरल वीडियो के बारे में जब डॉक्टर मकबूल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैने ही बंटी को पुर्जा पर डेट चढ़ाने के लिए बुलाया था।

बनती ने कहा कि वायरल वीडियो और ऑडियो के माध्यम से जो भी आरोप लगाए जा रहे थे वह सच से परे है। वही एक और फोटो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक्सरे संचालक हरेंद्र सिंह उर्फ मुखिया जी एक्सरे प्लेट को लगा रहे थे और चिकित्सक उसे देख रहे थे।

इस संबंध में वायरल तस्वीर में बैठे चिकित्सक डॉ साबिर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उस दिन स्टाफ नहीं था और एक्सरे ज्यादा था तो मैंने ही मुखिया जी को एक्सरे प्लेट लगाने की अनुमति दी थी।

Share this Article

You cannot copy content of this page