औरंगाबाद. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 किनारे देव मोड़ के समीप से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. लेकिन ऐसी आशंकाएं जताई जा रही है कि सड़क पार करते वक्त यह हादसा हुआ होगा. युवक की मौत मंगलवार की रात हुई है या बुधवार की सुबह इसकी जानकारी नहीं है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आसपास के लोग जब शव को देखा तो इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि देव मोड़ के समीप से अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक पुलिस अभिरक्षा में रखा जाएगा.
उन्होंने बताया कि अगर 72 घंटे बाद भी शव की शिनाख्त नहीं होती है तो सरकारी प्रावधान के तहत उसका अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा. वैसे शव की शिनाख्त के लिए जिले के सभी थानों से संपर्क की जा रही है.